गोविंदगढ़ में दो बाइक की टक्कर: 4 लोग घायल, 3 अलवर रेफर
स्ट्रेचर के अभाव मे परिजन गोद मे लिए फिरे मरीज

गोविंदगढ़ (अलवर) रामगढ़ मार्ग पर मस्तपुर गांव के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया।

हादसे में रमेश, शारदा, मिंद्रो बाई और महमूद घायल हादसे में गंदीका गांव से ईंट भट्टे की ओर जा रहे रमेश, शारदा और मिंद्रो बाई एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं दूसरी ओर मौलिया निवासी महमूद पुत्र इस्लाम गोविंदगढ़ से तेज गति से आ रहा था। रमेश के अनुसार, वे मस्तपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में शारदा, मिंद्रो बाई और महमूद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया।







