गुंदली स्कूल में हुई माँ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना, सरस्वती मंदिर के भामाशाह बने शिक्षक ओझा

गुरला: (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में आज विधि विधान से माँ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जुलेखा मसरत बानू में बताया कि गुंदली विद्यालय में कार्यरत अध्यापक नरेंद्र कुमार ओझा द्वारा सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय में माँ सरस्वती के मंदिर का निर्माण करवाया गया ।इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले शिक्षक ओझा के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमनलता सुखवाल,आशीष सुखवाल ने हवन एवं पूजा कर पूर्ण विधि विधान से माँ सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई । मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चों को भोजन करवाया गया ।
*इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, पीईईओ अधीनस्थ स्टाफ,चिकित्सा एवं आंगनबाड़ी के कार्मिक,ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल गुर्जर, गोपाल सेन,महावीर सेन,शिवलाल गुर्जर,नारायण लाल गुर्जर आदि कई गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे ।






