लाभार्थियों को समय पर नहीं मिल रही पेंशन, हो रहे परेशान

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर नहीं मिलने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थी ई-मित्रों और बैंकों में चक्कर लगा रहे है। अधिकत्तर लाभार्थियों को दो माह से पेंशन नहीं मिली है। एक बुजुर्ग दम्पती ने बताया कि हमारी तो 10 माह से पेंशन नहीं आई है। जांच में पता लगा पेंशन लाभार्थियों के बिल तो बन चुके है स्टेट्स पेंडिंग पेमेंट" आ रहा है। मतलब सरकार पैसा नहीं डाल रही है। लाभार्थी सुरेंदर, सुभाष, किशोरी लाल ने बताया पिछली सरकार ने न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाया था। जिसमें हर बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा इत्यादि को हर महीने पेंशन का अधिकार दिया गया है। यानी राजस्थान सरकार इन श्रेणियों में शामिल लोगों को पेंशन देने के लिए बाध्य है। फिर भी समय पर पेंशन नही मिल रही जिससे दिव्यांगजन, बुजुर्गों, एकल नारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को सभी बकाया पेंशन एक साथ देकर आगे से समयबद्ध तरीके से भुगतान जारी करना चाहिए।






