पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर मेवात गैंग का किया पर्दाफाश

नीमराना (मयंक जोशीला) पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर मेवात गैंग का पर्दाफाश किया है। मेवात चोर गैंग के द्वारा त्रिकोणीय महानगर क्षेत्र में दिल्ली, जयपुर एवं मथुरा यूपी के मध्य भरतपुर, पहाड़ी, नुहू मेवात, गुड़गांव, बावल, कसोला, नीमराणा, बहरोड़, खैरथल तिजारा एवं अन्य स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें कबूल की हैं। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। नीमराना में औद्योगिक क्षेत्र एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। नीमराना थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चारियों का खुलासा करते हुए मेवात गैंग के मुख्य सरगना आरोपी जुबेर पुत्र अजीम मेव 40 व इरशाद उर्फ ईटा पुत्र सूबेदार मेव 26 निवासी सतवाड़ी थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया है तथा अयूब सरगना गैंग के करनैल सिंह उर्फ सिंटू पुत्र दिलीप सिंह रायसिख 26 निवासी सारेकला थाना चोपानकी जिला खैरथल तिजारा को बीएनएस में गिरफ्तार किया जाकर मोटरसाइकिल बरामद के प्रयास किया जा रहे हैं।






