पार्षद शरीफ रंगरेज के प्रयास से विद्युत विभाग ने 11 केवी लाईन दुरुस्त करवाई

बारां (राजस्थान) नगर परिषद बारां के वार्ड नंबर 44 के पार्षद मोहम्मद शरीफ रंगरेज ने बुधवार को तालाब की पाल से निकल रही 11 केवी लाईन के झूलते हुए तारों को दुरुस्त करवाए । जेईएन सुनील मेहता ने बताया कि तालाब की पाल पर निकल रही 11 केवी लाईन के तार बहुत नीचे तक झूल रहे थे जिससे कि जनहानि का खतरा बना हुआ था। पार्षद मोहम्मद शरीफ रंगरेज की शिकायत पर विद्युत विभाग की टीम ने नए खंभे लगाए और लाईनों को खींच कर ऊंचा किया। जिससे कि 11 केवी की लाइनें ऊंची व सुरक्षित हो सकी। फीडर इंचार्ज हरीश शर्मा ने कहा पार्षद की शिकायत पर श्रमिक कॉलोनी तालाब की पाल की विद्युत लाईनें ऊंची की गई तथा लाईनों पर आ रही पेड़ की छोटी - छोटी डालियों की छंटनी की गई। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही। लाइन दुरुस्त होने पर स्थानीय निवासियों ने पार्षद मोहम्मद शरीफ रंगरेज ओर विद्युत विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।






