छापोली में प्रस्तावित नए राजस्व ग्राम आदित्य राजनगर का विरोध शुरू
जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण

झुंझुनू (सुमेरसिंह राव) झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के छापोली ग्राम पंचायत में प्रस्तावित नए राजस्व ग्राम आदित्य राजनगर का ग्रामीणों ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है l नए राजस्व ग्राम आदित्य राजनगर में शामिल नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि नए राजस्व ग्राम आदित्य नगर के प्रस्ताव को निरस्त कर एवं राजस्व ग्राम कृष्णा नगर को छापोली में यथावत रखा जाए l इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ,रामनरेश, प्रकाश ,बाबूलाल यादव ,लीलाधर ,सुरेश, बनवारी लाल आदि ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौप है l






