कलेक्टर ने फाहरी में रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: 30 शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश
जलजीवन मिशन और पीएम सूर्य घर योजना पर दिया जोर

गोविन्दगढ़, (अलवर) गोविन्दगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फाहरी में रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने ग्रामीणों की परिवेदनाओ को सुना। जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में आई 30 परिवेदनाओं के निराकरण के लिए अधिकारी को निर्देशित किया कि परिवेशनाओं का तुरन्त निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं । कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में समृद्ध किसान प्रोजेक्ट ,सशक्त नारी समृद्ध गांव नवाचार और पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर ने फाहरी सहित आसपास क्षेत्र के आए ग्रामीणों से पेयजल, बिजली, पुलिस,स्वास्थ्य, रसद, आंगनबाड़ी सेवाओं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मनरेगा, तहसील सहित अन्य विभागों की सेवाओं का फीडबैक लिया।
कलेक्टर ने फाहरी ,ईटका आसाका गांवो मैं जल जीवन मिशन से पेयजल आपूर्ति में सुधार छतरपुर के जाटव मोहल्ले में सड़क निर्माण, बिजली कटौती जैसी प्रमुख समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान की सूचना परिवादी को दी जाए और कार्रवाई की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजी जाए।
इसके अलावा शिक्षा, राजस्व, आंगनबाड़ी, पीएम किसान, पंचायती राज, खाद्य सुरक्षा, साफ सफाई ,पुलिस थाना (साइबर), अतिक्रमण, शैक्षणिक दस्तावेज को लेकर परिवेदनाएँ दी गई थी। इस दौरान शिविर में एडीएम मुकेश कायथवाल,जिला परिषद सीईओ सालुखें गौरव, एसडीएम गोविंदगढ़ सुभाष यादव, तहसीलदार राजेंद्र यादव, विकास अधिकारी लेखराज सैनी, सरपंच छोटी देवी सहित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।






