अमर शहीद राकेश कुमार मीना की 15 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

May 8, 2025 - 18:40
 0
अमर शहीद राकेश कुमार मीना की 15 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के दुब्बी के शहीद राकेश मीना  8 मई 2010 को बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे जिसकी याद मे सर्व समाज हैल्प टीम संयोजक प्रकाश भाबला दुब्बी एवं शहीद के भाई हरदीप मीना ने बताया कि शुक्रवार अमर शहीद राकेश कुमार मीना की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई है ।
इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह अजमेर प्रथम के डीआईजीपी संजय यादव के निर्देश में सब इंस्पेक्टर गजराज सिंह ने सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के बैनर तले एवं  पुलिस थाना राजगढ़ से एएसआई रामचरण मीना एवं ग्रामवासियों ने शहीद स्मारक दुब्बी पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की सब इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद अपने माता-पिता का तो बेटा होता ही है उसके बाद पूरे देश का बेटा होता है जिस शहीद ने अपने घर परिवार को छोड़कर अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए उसके बलिदान को पूरा देश नमन करता है और समय समय पर उनको याद किया जाता है उनको और उनके परिवार को सम्मान दिया जाता है सीआरपीएफ परिवार शहीद के समान में एवं शहीद के परिवार के हर सुख-दुख में हमेशा आते जाते रहेंगे एवं शहीद के परिवार के साथ हमेशा खडे रहेंगे।
सीआरपीएफ के बैनर तले शहीद स्मारक पर शहीद की छायाप्रति पर व शहीद की प्रतिमा पर सब इंस्पेक्टर गजराज सिह ने व राजस्थान पुलिस के एएसआई रामचरण मीना ने दीप प्रज्वलित करके सेल्यूट देकर पुष्प माला चढ़ाकर शहीद के चरणों में पुष्प माला का हार चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी इसके बाद  विरांगना रमेशी देवी , सवित्रा यादव प्रिंसिपल राव एजुकेशन एकेडमी ने व दुब्बी सरपंच प्रतिनिधि विनोद मीना व ग्रामवासियों ने शहीद के परिवार , रिस्तेदारो ने शहीद की चारों बेटीयों ने भी पुष्प माला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
 इस अवसर पर पंडित हरिप्रसाद शर्मा से हवन पूजन भी कराया गया इस अवसर पर सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के सब इंस्पेक्टर गजराज सिंह, रामचरण मीना एएसआई , सवित्रा यादव प्रिंसिपल, रामप्रसाद पंच, बोदन पटेल, विनोद मीना सरपंच प्रतिनिधि दुब्बी, कैलाश पटेल, किशोर, राजेन्द्र मास्टर, मोहनलाल, लील्या, धनपाल  प्रकाश भाबला हरदीप विश्राम सैन सीताराम दयाराम फोजी धारासिंह फोजी, रामचरण मोहरपाल तारेश रामचरण भगत हजारी ओमी  सुरेश  नारायण सुल्लीमीना छोटेलाल आर्यन अक्षम लोचन हार्दिक व शहीद की बेटियां माता चाचा-चाची सहित पूरा परिवार व बालिका विद्यालय स्टाफ राजगढ़ पुलिस थाना के जवान क्षेत्रीय सामाजिक कार्य करने वाली टीमों के सदस्य सहित सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
मिडिया को यह सारी जानकारी प्रकाश भाबला, दुब्बी के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................