चकसामरी शराब दुखान्तिका के दोषीयो के विरूद्व कार्रवाही, पीडितो की सहायता की मांग
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,14 जनवरी। रूपवास के चकसामरी गावं में हुई शराब दुखान्तिका को लेकर विभिन्न संगठनो व नेताओ की ओर से दुख व्यक्त करते हुऐ पीडित परिवारो को सरकारी नौकरी व दोषियो के विरूद्व सख्त कार्रवाही की मांग करते हुऐ कहा इस घटना से पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यशैली की कलई खुल गई है। अगर सम्बन्धित अधिकारियो ने ग्रामीणो की ओर से की जा रही शिकायतो पर ध्यान देते हुऐ अपनी जिम्मेदारियां निभाई होती तो यह दुखद घटना नही होती। गुरूवार को पीडित परिवारो से मिलकर ढांढस बंधाने पहुंचे भाजपा नेता गिरधारी तिवारी,भूराभगत,रिसीबंसल,रितुबनावत आदि नेताओ ने पीडित परिवारो को धैर्य बंधाते हुऐ कहा कि अगर सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई होती और राजनितिक लोगो के दबाब के बजाय कानून से काम किया होता तो 7 लोगो की आकारण जान नही खोनी पडती। उन्होने कहा कि अपने परिवार के पालनहार 7 लोगो को खोने के बाद अब 7 परिवारो के सामने लालन पालन रोजी रोटी का संकट खडा हो गया। उन्होने पीडित परिवारो को 20-20 लाख रूप्या की आर्थिक सहायता व उनके एक एक अश्रित को सरकारी नौकरी तथा दोषी अधिकारियो के विरूद्व कार्रवाही एवं अवैध शराब माफियाओ के विरूद्व पूरे जिले मेें विशेष अभियान चलाये जाने की कार्रवाही की मांग की है।