रूपवास पुलिस की जुए पर बडी कार्रवाही, 2 लाख का जूआ पकडा
रूपवास भरतपुर
रूपवास 16 जुलाई। रूपवास पुलिस की ओर से गुरूवार को यहां की अनाज मंडी में छापामार कार्रवाही कर वहां जूआ खेलते 6 जनों को पकडकर उनसे जूआ राशि के 2 लाख 2 हजार 47 रूप्ए नगद व ताश की गड्डीयों आदि बरामद की है। यह कार्रवाही थाना प्रभारी दीपक ओझा व टाउन पुलिस चैकी प्रभारी सुगनचंद मीणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में पुलिस कर्मी मानसिंह, सोनभद्र अमित, सत्यवीर गजेन्द्र, राजवीर व कुशलपालसिंह आदि भी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर रूपवास की अनाज मंडी में गुरूवार दोपहर को छापामार कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान जूआ खेलते कस्बा निवासी संजीव पुत्र दाउदयाल, सुभाष पुत्र रामखिलाडी, श्यामसुंदर पुत्र ओमप्रकाश, अनिल पुत्र ताराचंद, भगवानदास पुत्र किरोडी, सतीश पुत्र पूरन को गिरफतार कर इनके कब्जे से जूआ राशि के 2 लाख 2हजार 47 रूप्ए व ताश की गड्डीयों आदि बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक की यह सबसे बडी कार्रवाही बताई गई है
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट