अंशु यादव ने सीबीएसई दिल्ली में कक्षा दसवीं में 98 .8% लेकर किया अलवर जिला टॉप
शाहजहांपुर अलवर
शाहजहांपुर::अंशु यादव जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के समीपवर्ती गांव फ़ौलादपुर निवासी है अंशु यादव की माताजी ज्योति देवी ग्रहणी है व उसके पिताजी वीरेंद्र यादव अध्यापक हैं।अंशु अपनी सफलता में प्रेरणा स्रोत अपने माता पिता व गुरुजनों को मानती है। जिन्होंने उन्हें समय-समय पर गाइडेंस किया है। अंशु की सफलता को लेकर ग्राम फ़ौलादपुर सरपंच कृष्णा यादव व मुंडावर के युवा दिलों की धड़कन राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस नेता ललित यादव के नेतृत्व में अंशु यादव का फूल माला से स्वागत किया गया व लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की ।अंशु यादव हरियाणा राज्य के खंडोडा गांव में राष्ट्रीय स्कूल मैं पढ़ती है। जोकि सीबीएसई दिल्ली के तहत अधीन है खंडोडा राष्ट्रीय स्कूल के अध्यापक अजय कुमार चौधरी ने छात्रा अंशु को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा अंशु ने हमारे स्कूल व हमारे गांव का नाम रोशन किया है। युवा नेता ललित यादव ने कहा कि अंशु हमारे गांव व समाज एवं पूरे जिले का नाम रोशन किया है जिसका हमें बहुत खुशी है। प्रतिभा को सम्मानित करना गौरव की बात है प्रतिभा को सम्मानित करना बहुत आवश्यक है जिससे प्रतिभा मोटिवेट होती है। इस अवसर पर अंशु की माताजी ज्योति देवी, कृष्णा यादव ग्राम पंचायत सरपंच,राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव व कांग्रेस नेता ललित यादव, पीयूष यादव ,लोकेश यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे।
सुनील मेघवाल की रिपोर्ट