घरेलू ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान, समस्या का नहीं किया जा रहा कोई निदान

Aug 11, 2021 - 22:35
 0
घरेलू ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान, समस्या का नहीं किया जा रहा कोई निदान

डीग (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम सिंह) डीग उपखंड खेत्र के जनूथर कस्बा के निकटवर्ती गाँव नगला जनूथर में 16केवी का घरेलू ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।ग्रामींण देशराज नत्थी सिंह दिनेश सिंह मुकेश सिंह हरिओमसिंह शांति देवी हेमा देवी चन्द्रेश ओमवती मिथलेश सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके गाँव में बदन सिंह के कुआ के पास रखा 16 केवी का ट्रांसफार्मर गत 29 जुलाई को जल गया जिसकी फेलियर रिपोर्ट लाइनमैन के जरिये 3 अगस्त को जमा करा दी गई मगर निगमकर्मियों की हठधर्मिता के चलते उन्हें अभी तक नया ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया गया है।पीडित उपभोक्ताओं का कहना है कि उन पर निगम का कोई भी राजस्व बकाया नहीं है।ट्रांसफार्मर जलने से उनके घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं मच्छरों के काटने से बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।अंधेरी रात के चलते चोरी की आशंका के चलते उन्हें उनींदी आंखों में रात गुजारने पर मजबूर होना पड रहा है।वारिश के चलते घरों में अंधेरा होने से जहरीले कीट काटने का डर सता रहा है।वहीं मामले को लेकर उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता तक अपनी समस्मा समाधान की गुहार लगा रहे हैं।उपभोक्ताओं की समस्या का शीघ्र हल नहीं होने पर उन्होंने सामूहिक रुप से अपना कनैक्शन डीसी करा लेने की चेतावनी तक दे डाली।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................