संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने किया चिकित्सालय सहित कई सरकारी विभागों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के लिये दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Dec 17, 2020 - 00:50
 0
संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने किया चिकित्सालय सहित कई सरकारी विभागों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के लिये दिये आवश्यक दिशा निर्देश

दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी 
दौसा  (16 दिसम्बर) संभागीय आयुक्त, जयपुर डॉ समित शर्मा ने बुधवार को दौसा में राजकीय चिकित्सालय सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा बुधवार सुबह दौसा में सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने एमसीएचएन विंग और सभी वार्डों का निरीक्षण किया और उपचार के लिए आए मरीजों से बातचीत भी की। बातचीत में उपचार के लिए आए मरीजों ने चिकित्सकों और अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाए कि चिकित्सक उन्हें बाहर की जांचें लिखते हैं और बाहर से जांच कराने के लिए भी कहते हैं। इसके अलावा बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं। इसके अलावा मरीजों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ डिलीवरी व ऑपरेशन आदि के लिए रूपए मांगने के आरोप भी लगाए। इस पर संभागीय आयुक्त ने एसडीएम को उक्त आरोपों की जांच कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, स्टाफ को यूनिफॉर्म में आने, बाहर की जांच और दवाएं नहीं लिखने, निःशुल्क दवा  और निःशुल्क जांच योजना का लाभ हर हाल में आमजन तक पहुंचाने के सख्त निर्देश भी दिए। 
इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा क्षेतर््ीय परिवहन कार्यालय पहुंचे और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर सुविधा अब ऑनलाईन हो गई है, इसलिए आमजन को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करना स्थानीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यालय के बाहर बैठे दलालों को भी हटवाने के  आरटीओ को निर्देश दिए। डॉ शर्मा ने नगर परिषद का भी निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व व्यवस्थाआें मे सुधार करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त ने राउमावि कालाखों एवं पीचूपाडा का , सीएचसी सिकन्दरा सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर पीयुष समारिया,उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, पीएमओ डा0 सी एल मीना, डा0 सी एल सिंघल, डा0 बी एल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................