विधायक राजेंद्र प्रधान ने शिक्षक दिवस पर 2100 शिक्षकों 250 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान समारोह आयोजित
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज होम में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने अपने पांचो मंडलों के मंडल अध्यक्षों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महुवा विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकों व टीचिंग स्टाफ 21 00 सहित् विद्यालयों के 250 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर सभी का सम्मान करते हुए सभी के साथ सहभोज का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने राजेंद्र प्रधान ने शिक्षक दिवस पर महुवा विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों प्रधानाचार्य व शिक्षण स्टाफ सहित करीब 21 00 शिक्षकों व क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 250 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हौसला बढ़ाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहां की जिस पर अपने गुरु अपने माता-पिता और अपने बड़ों का आशीर्वाद होता है उसे दुनिया में कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता, उन्होंने कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं होता है गुरु बिना ज्ञान कहां उनके ज्ञान का आदि न अंत यहां गुरु ने दी शिक्षा जहां उठी शिष्टाचार की मूरत वहां विधायक ने कहा कि शिक्षक की भूमिकाप्रत्येक व्यक्ति को बनाने में महत्वपूर्ण होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने गुरु शिक्षक का सम्मान अवश्य करना चाहिए
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में धन की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी आप सब मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में महुवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय को अग्रणी रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान अवश्य प्रदान करें जिससे हमारी प्रतिभाएं आगे बढ़ सके, इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान कहां की प्रत्येक विद्यालय में लाइब्रेरी के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की| इसके बाद विधायक राजेंद्र प्रधान ने सभी के साथ सह भोज कर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया, मंच संचालन व्याख्याता रामफल मीणा खोहराने किया
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, उप चेयरमैन प्रतिनिधि रामराज गुर्जर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारीरामगोपाल मीणा, राजन मीणा,बैजूपाड़ा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह मीणा, खेडला मंडल अध्यक्ष राज बहादुर गुर्जर, महुवा शहर मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, महुआ देहात मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची, मंडावर मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला मंत्री महिला मंजू जाटव, मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी, महुवा मंडल महामंत्री भगवान सहाय तिवारी, मनोज गुर्जर, वीरेंद्र मीणा,अशोक फूलमुंडा, बाबूलाल मीणा, नरेंद्र शर्मा, राम भरोसी मीणा, रोहिताश शर्मा, अशोक गगवानासहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ ,प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे