तेज हवा और बारिश के चलते ग्राम असावरी में विधुत पोल सहित गिरा ट्रांसफार्मर
रूण (नागौर,राजस्थान/ फखरुद्दीन खोखर) रूण के निकटवर्ती गांव असावरी के पास ही खुड़खुड़ीयों की ढाणी में जाने वाले सिटी फीडर की लाइन में एक पोल ट्रांसफार्मर सहित बुधवार सुबह लगभग 7 बजे तेज हवा की वजह से गिर गया। ढाणीवासी रामप्रसाद खुड़खुड़िया, रामकिशोर, रामनिवास, रामलाल और जिला सीएलजी सदस्य भागीरथ सोनी ने बताया यह लाइन पिछले महीने ही खींची गई थी, मगर ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पोल को सही तरीके से नहीं लगाने से पोल नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि ढाणी में आने वाले खंभे मापदंड के अनुसार जमीन में नहीं डाले गए इसलिए कभी भी तेज हवा में यह पोल गिर सकते हैं। बुधवार को भी गनीमत यह रही कि पोल गिरने के बाद भी विद्युत सप्लाई चालू थी मगर उधर से कोई गुजरा नहीं, बरसात और गीलेपन की वजह से अगर कोई वहां से गुजरता तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था, उन्होंने बताया कि इस पूरी लाइन को सही करवाना जरूरी है। समाचार लिखे जाने तक कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार कुमावत के निर्देशानुसार बिजली सप्लाई चालू करने के प्रयास चल रहे थे।