जुआ सट्टा खेलते पांच गिरफ्तार, अलग अलग मामले दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कोतवाली पुलिस ने रविवार को विशेष धरपकड अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों से पांच जनों को जुआ सट्टा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जूआ व सट्टे की नगद राशि ताश के पत्ते व सट्टा उपकरण आदि बरामद कर अलग अलग मामले दर्ज किए है। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा ने बताया पुलिस हैडकांस्टेबल लालसिंह ने रीको के देवी मंदिर के पास कार्रवाही कर वहां खुलेआम जुआ खेलते गांव भगोरी निवासी मानसिंह जाटव व हरभान गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए के 500 रूप्ए नगद तथा ताश की गड्डीयां आदि बरामद की है। इसी प्रकार सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश धाकड ने रीको क्षेत्र में कार्रवाही कर वहां जुआ खेल रहे भीमनगर निवासी वीरसिंह जाटव व नगला धन्नीबाई निवासी पूरन कोली को जुआ खेलते गिरफतार कर उनके कब्जे से जुए के 590 रूप्ए नगद व ताश की गड्डीयां आदि बरामद किए है। इसी प्रकार श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा पुलिस चौकी की टीम ने झीलकाबाडा चौराहे के पास खुलेआम सट्टे की खाईबाली कर रहे गांव लहचौराकला निवासी क्षत्रपाल गोले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे के 550 रूप्ए नगद व सट्टा उपकरण आदि बरामद किए है। पुलिस की ओर से सभी के विरूद्ध अलग अलग मामले दर्ज किए गए है।