पूरे विधि विधान से हुआ अखंड रामायण का शुभारंभ

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राज ऋषि अभय समाज स्थित मंदिर भर्तृहरि धाम के दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर में विधि विधान से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर राम दरबार शिव दरबार महाबली हनुमान जी सहित भर्तृहरि बाबा की आरती गाई गई तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ संस्था के सदस्य श्री दीपक पंडित द्वारा किया गया ।
पूजन आदि में महंत मंदिर पुजारी पंडित महेश चंद शर्मा प्रकाश चंद शर्मा संस्था के महानिदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा महानिदेशक मनोज कुमार गोयल एवं दिनेश खंडेलवाल सहित सभी ने हिस्सा लेकर राम दरबार आदि की आरती उतारी इसके साथ ही अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया ।
इसी दिन शाम को रात्रि 8:00 बजे संस्था कार्यालय में संस्था अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं महानिदेशक श्री मनोज कुमार गोयल सहित कार्यकारिणी के सदस्य कलाकार सदस्य कलाकार एवं स्वयंसेवक दिवंगत कलाकारों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।






