17000 रूपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी केनरा बैक एटीएम से गुरूवार को निकाली गई राशि को छोडकर गऐ उपभोक्ता को पहाडी निवासी एक युवक ने 17000 रूपये की रकम लोटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
थाना प्रभारी सुनील कु मार गुप्ता ने बताया है पहाडी केनरा बैक के एटीएम मशीन पर पथराली निवासी ई-मित्र संचालक साहिल पुत्र आलमदीन रकम निकलने आया। जिसने 40000 रूपये निकाल लिए दूसरी बार 17000 रूपये निकाले तो राशि उठाना भूल गया। उसके बाद पहाडी निवासी लाल सिह पुत्र भुल्ली लोधा रकम निकालने पहुचा जिसे एटीएम 17000 रूपये मिले । जो अपने घर लोट गया उसके बाद याद आने पर ईमित्र संचालक बैक पहुचा। जिसने बैक प्रबंधक व पुलिस को सूचना दी। जानकारी करने पर लाल सिह के पास पहुचे उसने सहहर्ष 17000 रूपये लोटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।बैक प्रबंधक कहना था एटीएम में लालसिह ने फर्जी तरीके से रकम नही निकाली साहिल रकम निकालने के बाद उसे निकलना भूल गया। जो लालसिह को मिल गई उसने रकम लोटा दी है।






