कोहरे में लिपटा भीलवाडा का काश्मीर गुरला, रणजीत सागर का दृश्य में डल झील की झलक दिखी
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गत दिनों हुई बरसात व तापमान गिरने के बाद क्षेत्रवासियों को सर्द हवाएं व कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। सुबह 9 बजे तक कोहरे की आगोश में छिपा रहा। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए। अरावली पर्वतमाला पहाड़ी तलहटी में स्थित कालका माता मंदिर कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए।
गुरलाँ का दृश्य काश्मीर जैसा दिखाई देती तस्वीर नजर आई कोहरे में लिपटा गुरलाँ भीलवाड़ा जिले का काश्मीर कहलाता है एक तरफ पहाड़ी तो दूसरी तरफ रणजीत सागर तालाब की झलक मिलती है जो डल झील का झलक मिलती है काश्मीर का फल सेव है तो गुरलाँ का अमरूद की मिठास सेव से कम नहीं है इसलिए भी गुरलाँ को भीलवाड़ा का काश्मीर कहते हैं






