अपराधों पर लगातार कार्यवाही पर स्थानीय लोगो ने पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में आज स्थानीय लोगों के द्वारा नगर पुलिस थाने पर सभी पुलिसकर्मियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया है ,। कार्यक्रम में मंच संचालन मुकेश जोशी के द्वारा किया गया नपा अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि कस्बे में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए रोजाना पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ा जा रहा है जिससे कस्बे में शांति व सुरक्षा का माहौल बना हुआ है इसको देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया है इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल की मौजूदगी में सीओ सत्य प्रकाश मीणा थाना अधिकारी हरलाल मीणा उप थाना अधिकारी महेश मीणा सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे ,एक एक कर सभी पुलिसकर्मियों का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया वहीं सीओ प्रकाश मीणा ने इस कार्य को देखते हुए सभी लोगों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर घनश्याम मित्तल ,रामअवतार शर्मा, बबली खान, अकरम खान, अकरम पवार, हरिओम लवानिया ,मेघ श्याम भारद्वाज, नवनीत सिंह ,फतेह चंद सैनी,शिवा गजिया,पवन चोथानी, आशीष पटवा,गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।






