नदबई विधानसभा क्षेत्र के गाँव तेरहा ब्राह्मण में विधायक अवाना ने दलित बेटी की कराई शादी

राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव तेरहा में अग्नि कांड हुआ जिसमें बच्चू सिंह जाटव की बेटी की शादी का पूरा सामान और पैसे जलकर राख हो गए,उस समय नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना परिवार को ढाढस बधाने आए तो परिवार की स्थिति को देखते हुए बेटी की पूरी शादी का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली,आज हुई इस शादी से चारों तरफ विधायक जोगिंदर अवाना के कार्य की सराहना हो रही है।एक दलित परिवार के साथ मदद का हाथ बढ़ाने आगे आए नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने अग्निकांड में जले सामान से भी बेहतर सामान खरीद कर बेटी की शादी में दिया है।बेटी को कन्यादान में एक मोटरसाइकिल भी उपहार स्वरूप दी गई है गरीब परिवार पर टूटे दुखों के पहाड़ में जोगेंद्र सिंह अवाना ने राजनीति से अलग हटकर एक परिवार के नाते अपनी अहम भूमिका अदा की है परिवार भी विधायक का बार-बार आभार व्यक्त करता हुआ नजर आया।
- रिपोर्ट- रामचन्द सैनी






