हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा, जागरण मे झूमे भक्तगण

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) श्रीश्याम परिवार महासंघ बृजक्षेत्र संस्था के तत्वाधान में गुरूवार रात्रि को पूर्व सरपंच रतन सिह गूर्जर की ओर से फागोत्सव पर्व पर 26 वॉ श्री श्याम जागरण का आयोजन किया गया।
स्थानिय कलाकारो में धर्मवीर एंड पार्टी के गौरव शर्मा, सोनू शर्मा ने हारे का सहारा बाबा श्याम के भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओ को भावविभोर कर दिया।भक्त भाव विभोर होकर झूमने लगे।श्याम बाबा के जयकारो से पंडाल गूजता रहा है।बाबा श्याम के दरवार को फूलो से सजाया गया।अखण्ड ज्योति जलाई गई।आयोजक रतन सिंह गूर्जर की ओर से प्रेमपीठ भक्तिधाम तिजारा के ललित मोहनचार्य को 26 मीटर लम्बे साफे के साथ साथ,प्रमुख लोगो एंव कलाकरो का माला, साफा, प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया साथ ही प्रसाद वितरण हुआ। इस मोके पर संस्था के मटोल सिह, अध्यक्ष प्रहलाद महेश्वरी, पूर्व सरपंच मनोज जेन, नेमचंद खण्डेलवाल, रामबाबू, प्रमोद अग्रवाल, नरेश कुमार, मनोज कुमार, सुभाष चद फतेहपुरिया, मनीष शर्मा सहित अलवर, भरतपुर, कामां, डीग, फिरोजपुर झिरका आदि स्थानो के भक्तो ने भाग लिया संचालन मटोलसिह गूर्जर ने किया।






