अलवर ACB की रामगढ़ में कार्यवाही, रेलवे के सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह रिश्वत लेते ट्रेप

अलवर ACB एएसपी विजय सिंह के निर्देशन में सीओ महेंद्र मीणा की कार्यवाही डेढ़ लाख रुपए की लेते रेलवे में सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह को किया गिरफ्तार ,

Jul 19, 2021 - 00:50
 0
अलवर ACB की रामगढ़ में कार्यवाही, रेलवे के सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह रिश्वत लेते ट्रेप
ठेकेदार से 1% कमीशन की राशि ली रिश्वत में, रामगढ़ में मिठाई की दुकान से रिश्वत की राशि समेत दबोचा, रेलवे पुल निर्माण के बिल पास करने के लिए था कमीशन,डिप्टी चीफ इंजीनियर आगरा कार्यालय में पोस्टेड है आरोपी,

अलवर (राजस्थान) उत्तर मध्य रेलवे  विभाग के सहायक अभियंता अभियंता (डिप्टी चीफ इंजीनियर)आगरा ने ओवरब्रिज बनाने वाले ठेकेदार से उसके बिलों को पास करने की एवज में  टोटल बीलों के पेमेंट में से एक परसेंट की रिश्वत की मांगरखी। जिस पर कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार न्यूरो विरोधक अलवर में आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपी अधिकारी ने एक परसेंट के हिसाब से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।जिसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने कस्बे में स्थित बस स्टैंड के समीप एक चाय की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी अधिकारी की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद भी हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा द्वारा  ट्रैप कार्यवाही की गई।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी रेलवे के ओवर ब्रिज बनाने के ठेके लेता है।पीड़ित ठेकेदार ने दिनांक 30 जून को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय अलवर जिले में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई।रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि हमारे एक कार्य नगर से रामगढ़ व दूसरा भरतपुर से मंडावर अंडरपास बनाने के लगभग 15-15 करोड़ के वर्क आर्डर स्वीकृत हुए थे। जिसमें हमने करीब 90 से 95% कार्य पूरा भी करवा दिया है, उसका 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिल भुगतान उत्तर मध्य रेलवे के सहायक  अधिशासी अभियंता रमेश सिंह को प्रस्तुत किया हुआ है।सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह ने बिल भुगतान करने की एवज में 1 परसेंट यानी  1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की।दिनांक 18 जुलाई वार रविवार को एसीबी टीम ने उत्तर मध्य रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश सिंह को रिश्वत की राशि ग्रहण करते हुए कस्बे में स्थित बस स्टैंड से एक चाय की दुकान के बाहर करीब 4:15 बजे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि अधिकारी की पेंट की जेब से बरामद भी हुई है।अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्यवाही अभी की जा रही है, जांच चालू है।

 

पहले चाय की दुकान पर चाय पी,बाहर निकले तो एसीबी टीम ने दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दिनांक 30 जून को परिवादी  ने ब्यूरो कार्यालय अलवर द्वितीय पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी।जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अधिकारी रमेश सिंह हाल निवासी जिला आगरा,उत्तर प्रदेश- मूलनिवासी थाना सुजानगढ़ ,जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ब्यूरो के अधिकारी विजय सिंह के अनुसार पीड़ित ने आरोपी अधिकारी रमेश को रिश्वत की राशि ग्रहण करने के लिए आगरा से रामगढ़ बुलाया।करीब 4 घंटों से टीम आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी शाम करीब 4:00 बजे आरोपी व पीड़ित रामगढ़ कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर एक निजी चाय की दुकान पर चाय नाश्ता करने के लिए लिए रुके जहां पर आरोपी चीफ इंजीनियर रमेश ने पीड़ित से 1 लाख 50 हजार की रिश्वत राशि भी ग्रहण की। करीब 4:15 बजे चाय की दुकान से बाहर निकलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर द्वितीय  की टीम ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी तलाशी में पेंट की जेब से   नगद रिश्वत की  राशि भी प्राप्त हुई ,जिसे जप्त कर लिया गया है।

 

ट्रैप कार्यवाही में सम्मिलित टीम:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देश में निरीक्षक उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा, आदि ट्रैक कार्यवाही में गठित टीम के सदस्य रहे।
 

विजय सिंह (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर) का कहना है कि:-  इस मामले में कुल 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी को रंगे हाथों रविवार  को शाम करीब 4:15 बजे गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ आरोपियों से 1लाख 50 हजार  रुपए की नगद रिश्वत राशि भी बरामद हुई है ।आरोपी अधिकारी आगरा से रामगढ़ रिश्वत की राशि ग्रहण करने रविवार को आया था।जिसे रामगढ़ कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान के बाहर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी रमेश की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि भी बरामद हुई है।टीम द्वारा रविवार को करीब 4 घंटे तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी गई जिसके बाद कार्यवाही की गई।

  • रिपोर्ट- अमित भारद्वाज 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................