दो सहयोगियों सहित फर्जी परीक्षार्थी को अदालत में पेश कर लेंगे रिमांड ,अध्यापक पात्रता परीक्षा में दूसरे की जगह दी थी परीक्षा

Sep 28, 2021 - 00:25
 0
दो सहयोगियों  सहित फर्जी परीक्षार्थी  को अदालत में पेश कर लेंगे रिमांड  ,अध्यापक पात्रता परीक्षा में दूसरे की जगह दी थी परीक्षा

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के दौरान  भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा स्कूल में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी सहित दो सहयोगियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। गंगापुर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि 26 सितंबर को दो पारियों में रीट परीक्षा आयोजित होनी थी। इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने नकल गिरोह व फर्जी परीक्षार्थियों पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के आदेश दिये। एएसपी सहाड़ा गोरधन लाल व डीएसपी गोपीचंद मीणा के सुपरविजन में रीट परीक्षा कानून व्यवस्था के दौरान ड्यूटी चैकिंग प्रारंभ की गई।व  सूचना संकलित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि रा उ मा विद्यालय सहाड़ा स्कूल में द्वितीय पारी में किशन सिंह पुत्र जवान सिंह राजपुत नाम के व्यक्ति के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में समिलित होने आयेगा। रीट परीक्षा में गड़बड़ी होने से रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात जाप्ते को सतर्क किया गया। थाना प्रभारी मय राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहाड़ा पहुंचे, जहां ड्यूटी के दौरान दो युवक रा.उ.मा.वि. सहाडा के गेट की तरफ भागते हुये आये शंका होने से उनसे पूछताछ की तो एक ने खुद को किशन सिंह पुत्र जवान सिंह राजपुत था दूसरे ने देवाराम पुत्र रीतमल बताया देवाराम ने बताया कि उसकी परीक्षा तो हो चुकी है। यह किशन सिंह ही है। उसने यह भी कहा कि वह इसे अच्छी तरह से जानता है। इसे परीक्षा केंद्र तक छोड़ने आया है। इसे अंदर जाने दो पूर्व में किशन सिंह नाम के व्यक्ति के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति बैठने की सूचना मुखबिर से मिल चुकी थी। इसे लेकर किशन सिंह को पहचान पत्र और प्रवेश पत्र दिखाने के लिए कहा। इस पर वह घबरा गया। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम अशोक पुत्र नगजीराम सुधार निवासी धमाणा, सांचोर, जिला जालौर बताया। साथी ने खुद को देवाराम पुत्र रीडमल राम सुथार निवासी धमाणा, सांचौर जिला जालौर बताया।

परीक्षार्थी किशनसिंह पुत्र जवान सिंह राजपुत निवासी बावरला तहसील सांचौर के स्थान पर दुसरा व्यक्ति अशोक सुथार पुत्र नगजीराम सुथार निवासी धमाणा तहसील एवं थाना सांचौर जिला जालौर परीक्षा देने आया तथा अशोक सुधार को परीक्षा सेन्टर तक पहुंचाने व सहयोग करने में देवाराम पुत्र रीडमल राम सुथार निवासी धमाणा तहसील एवं थाना सांचौर जिला जालौर लिप्त होना पाया गया । पुलिस पूछताछ में देवाराम की प्रथम पारी की परीक्षा सुबह दस से दोपहर साढ़े बारह बजे तक आदर्श विद्या मंदिर सैकण्डरी स्कुल कोटडी भीलवाड़ा में भी अशोक सुधार द्धारा ही देना बताया है। जिस पर उक्त विद्यार्थियों के पास मिले पहचान पत्र, दस्तावेज को जप्त किया गया। इस प्रकार अशोक सुधार द्धारा किशनसिंह के एडमिट कार्ड पर अपना फोटो लगाकर किशनसिंह का पहचान पत्र लेकर परीक्षा स्थल पर परीक्षा देने आना व किशनसिंह द्वारा अशोक सुधार के साथ सौदेबाजी कर अपने स्थान पर अशोक सुधार द्वारा रीट परीक्षा दिलवाने के लिए भेजना तथा देवाराम द्धारा अशोक सुधार को परीक्षा में बैठने में सहयोग करना पाया गया। इस पुलिस टीम में थाना प्रभारी भजन लाल के साथ कांस्टेबल रवि कुमार, गोपाल लाल, अजय व मनोज कुमार भी शामिल थे। किशन सिंह के स्थान पर अशोक सुधार द्वारा परीक्षा देने की एवज में 8 लाख रूपये में सौदा तय किया गया। अशोक सुथार पूर्व में भी इस तरह की वारदातों में लिप्त होकर गिरफतार हो चुका है। पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुये तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................