गुगडिया में हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन

Sep 12, 2021 - 21:09
 0
गुगडिया में हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन

अलवर जिले कब बहरोड़ क्षेत्र के गांव गुगड़िया में शनिवार को गौ सेवा समिति द्वारा पांचवी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि पीपल होड़ी आश्रम परिसर में आयोजित हनुमान जी के मेले के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वालीबॉल, दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, वृद्धा दौड़ आदि प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें वालीबॉल की 10 टिमो ने भाग लिया। उद्घाटन मैच बूढवाल और बनेसिंहपूरा के बिच खेला गया।  लड़कों की दौड़ प्रतियोगिता में 16 सौ मीटर में प्रथम विजेता मोहित नारनौल, द्वितीय स्थान पर मोहन नारनौल व तृतीय स्थान पर पवन मुण्नवाडा़ कलां रहें ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर वेदप्रकाश, द्वितीय स्थान पर दिपक गोठड़ा‌  रहे लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर त्रिलोक लोहारू, द्वितीय स्थान पर रवि गिगलाना रहे। लड़कियों की 8 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा महेन्द्रगढ़, द्वितीय स्थान पर तन्नू चरखी दादरी व तृतीय स्थान अन्तिम दुधवा रही  ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर मोनू करीरा, द्वितीय स्थान मोनिका सतनाली और लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर मोनिका सतनाली, द्वितीय स्थान पर पूजा गुडयानी रही  55 वर्ष से अधिक वृद्धा लोगों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामकिशन शर्मा, द्वितीय स्थान पर गजेन्द्र रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 31सौ व द्वितीय स्थान 21सौ और तृतीय स्थान 11 सौ रुपए , लम्बी कूद प्रतियोगिता प्रथम स्थान 21 सौ रुपए व द्वितीय स्थान 11सौ रूपये और ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 11 सौ रुपए व द्वितीय स्थान 5 सौ रुपए और वृद्धा दौड़ में प्रथम स्थान 21सौ रूपए व द्वितीय स्थान 11सौ रूपये और बाबा त्रिलोक दास महाराज स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वालीबॉल प्रतियोगिता प्रथम विजेता टीम को 71सौ और द्वितीय विजेता को 51सौ व तृतीय विजेता को 31सौ रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा । खेल प्रतियोगिता में रफरी की भूमिका रवि हवलदार, सुभाष अध्यापक, सतीश हवलदार, महेंद्र, ने निभाई। खेल प्रतियोगिता में आस पास के ग्रामीणों सहित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मोनू शर्मा व गौ सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow