हत्या के आरोपी दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 50-50 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा

Sep 15, 2021 - 21:37
 0
हत्या के आरोपी दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 50-50 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) 
बयाना अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीष संतोष अग्रवाल की अदालत ने करीब साढे 6 वर्ष पुराने हत्या के एक मामले की सुनवाई व दोनों पक्षों की बहस के बाद दोष सिद्ध होने पर दो आरोपियो को कठोर आजीवन कारावास  व 50-50 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित कर जेल भेजा है। दंडित दोनों आरोपी करीब 6 वर्ष से न्यायिक अभिरक्षा में कारागार में निरूद्ध बताए।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना उच्चैन मंे विगत 21 जनवरी 2016 को उच्चैन निवासी लोकेश शर्मा की ओर से मामला दर्ज कराते बताया था कि 20 जनवरी की रात को उसके भाई घनश्याम के घर पर आरोपी उच्चैन कस्बा निवासी अशोक व राधे आऐ और दोनो घनश्याम को अपने साथ ले गऐ। इसके कुछ देर बाद पता लगा कि उसके भाई घनश्याम व दोनों आरोपीयों में कोई झगडा हो गया है और घनश्याम शराब के ठेके के पास पडा है। पता लगने पर परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घनश्याम के काफी चोटों के निशान थे व खून बह रहा था। रिपोर्ट मे आरोप लगाया कि घनश्याम की अशोक व राधे ने  हत्या की है। मुकदमा दर्ज कर लम्बे अनुसंधान के पश्चात् पुलिस ने आरोपी अशोक एवं राधेलाल को गिरफतार कर जेल भेजकर न्यायालय में चालान पेश किया। इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस व पीडित पक्ष की ओर से न्यायालय में 14 गवाहों के बयान दर्ज कराते हुए 31 दस्तावेजी साक्ष्य सबूत पेश किए गए थे। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश ने दोनो आरोपीयों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार रूप्ए के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित कर पुनः जेल भेजा है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................