पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

पिनान (अलवर, राजस्थान) रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिनान के बैरवा कॉलोनी, कोली मोहल्ला, तेली मोहल्ला, मेव एवं प्रजापत मोहल्लों में गत कई दिनों से नलो द्वारा पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह अलवर-करौली स्टेट हाईवे 25 के बस स्टैंड पर महिलाओं व पुरूषों ने रास्ते में सामान रखकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दोनों और लंबी कतारें लग गई। भीषण गर्मी में यात्रियों एवं वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आखिरकार करीब 9:15 बजे कार्यवाहक तहसीलदार मांगीलाल मीणा व राजगढ़ थाना एएसआई बनवारी लाल वर्मा मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित महिला व पुरूषों को काफी देर तक समझाइश करने के बाद जलदाय अधिकारियों के आने तक मौके पर ठहरने का आश्वासन देने पर दो घंटे बाद जाम को खोला गया। जाम खुलने के बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार मीणा पर पहुंचे। जिन्हे ग्रामीणों ने गत कई दिनों से पेयजल उपलब्ध नहीं होने की समस्या से अवगत कराया तथा यहां कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारी के स्थानांतरण की मांग पर भी अड़े रहे। इस पर सहायक अभियंता मीणा ने बताया कि बोरिंग में जलस्तर कम होने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। एक बोरिंग करवाने की टेंडर प्रक्रिया जारी है। जिसे 15 दिनों के अंदर करवा दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि बृजमोहन गोयल,जलदाय कर्मचारी जाकिर हुसैन सहित महिला व पुरूष उपस्थित रहें।
- रिपोर्ट- महावीर सैन






