पंजाबी सभा खैरथल की बैसाखी पर्व को लेकर बैठक संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल पंजाबी भवन खैरथल में बैसाखी पर्व को लेकर समाज की बैठक संपन्न हुई। रविवार 13 अप्रैल बैसाखी पर्व पर सुबह 9 बजे सुखमणि साहब का पाठ रखा जाएगा। भोग पश्चातआम लंगर का आयोजन 12 30 बजे होगा। पंजाबी समाज के सभी सदस्य मिलजुल कर सेवा कर इस लंगर का आयोजन करते हैं सुबह 5:00 से सभी सदस्य अपनी सेवाएं देकर इस लंगर को आयोजित करते हैं पंजाबी भवन में 12 30 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज खुराना ने दी ।मीटिंग में समाज के मुखी गोविंद राम सोनी, अध्यक्ष कपिल शर्मा , पूरन चंद्र अरोड़ा, गोकुलनाथ कालरा, पवन कुमार अदलखा , मदनलाल कालरा, कृष्ण कुमार तनेजा, मेघराज अदलखा, गौरव वासुदेव, प्रतीक वासुदेव, महेंद्र छाबड़ा ,ईशान ढींगरा, भारत भूषण, सुनीत तनेजा, डॉ प्रदीप मालिक, कश्मीरी लाल छाबड़ा, नितिन कालरा, मोनू ढींगरा ,जसपाल मक्कड़ , सुरजीत मदान, महेश भल्ला आदि उपस्थित रहे।






