डीग मैं माक्स ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 50 लोगों से बसूला 15 हजार300 रुपए जुर्माना

Jun 16, 2020 - 01:38
 0
डीग मैं माक्स ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 50 लोगों से बसूला 15 हजार300 रुपए जुर्माना

डीग भरतपुर

डीग -15 जून भरतपुर जिले मैं कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते ग्राफ पर काबू पाने के लिए जहां जिला प्रशासन लगातार लोगों से सरकारी गाइडलाइंस  की सख्ती सेपालना कराने कराने के  प्रयासों में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर लोग हैं कि लगातार सरकारी गाइड लाइंस  की अवहेलना करते हुए बिना माक्स पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कस्बे में  ई मित्रों की दुकानों, बैंकों के बाहर और सब्जी मंडी आदि में लोग बेखौफ बिना माक्स पहिने एक-दूसरे से सट कर खड़े होकर सामान खरीदते ओर बातें करते देखे जा रहे हैं।

सोमवार को उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीमों ने कस्बे में माक्स ना लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करते मिले 50 लोगों का चालान कर 15 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला। जिसमें नायब तहसीलदार सीमा बघेल के नेतृत्व में 23 लोगों से 9900 रूपए, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में कृपाल सिंह राजवीर सिंह ने 17 लोगों से 3400 रूपए और टाउन पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव ने 10 लोगों से 2 हजार रूपए जुर्माना बसूला।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow