जलदाय विभाग द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाईन नंबर किए गए जारी

नारायणपुर / भारत कुमार शर्मा
जलदाय विभाग द्वारा पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं जिससे आम उपभोक्ता आसानी से विभाग से संपर्क कर सकता है और समस्याओं के संबंध में विभाग को अवगत करवा सकता है ताकि समय पर समाधान किया जा सके ।इसका उद्देश्य खंड के अधीन पेयजल योजनाओं के अमृत 2.0 जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के सुचारू रूप से संचालन /उपभोक्ता या आम नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए आसानी से संपर्क कर सकते है।इससे उपभोक्ता या आम नागरिकों के लिए बिना देरी के सही अधिकारियों तक पहुंच बनाना आसान होगा। अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर चालू रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।आम उपभोक्ता सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखंड बानसूर /नारायणपुर 8279100737, कनिष्ठ अभियंता अनुभव उपखंड बानसूर/रामपुर 8279100780, कनिष्ठ अभियंता अनुभाग उपखंड नारायणपुर 8279100791 पर संपर्क करके समस्याओं के संबंध में अवगत करवा सकते हैं।






