बंधक बना हथियार की नोक पर की गई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार , घटना में इस्तेमाल गाड़ी जप्त

May 20, 2025 - 23:24
 0
बंधक बना हथियार की नोक पर की गई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार , घटना में इस्तेमाल गाड़ी जप्त

रामगढ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को हथियार की नोक पर श्रीनगर से घूमने आए दो युवकों को बधंक बनाकर लूट करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में ली गई ब्रेजा गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया है ।एएसआई भोलाराम मीणा ने बताया कि 17 मई को परिवादी राहिल उर्फ रहीश पुत्र रहीश मौहम्मद आजम जाति शेख और मुमीन भट पुत्र मंजूर भट अहमद निवासी श्रीनगर जम्मू कश्मीर अलवर घूमने के लिए आए थे ।  रामगढ़ में प्राचीन किला को देखने के लिए दोनों युवक रामगढ़ आ गए जहां उन्होंने रेलवे फाटक के पास औम होटल रेस्टोरेंट पर किराए का कमरा लिया । रामगढ़ घूमने के बाद 17 मई को वापस कश्मीर जाने के लिए होटल के बाहर रोड पर अलवर के लिए साधन की प्रतीक्षा कर रहे थे। तो एक ब्रेजा गाड़ी आई जिसमें तीन युवक बैठे थे जिन्होंने उन्हें अलवर छोड़ने की बात कह  गाड़ी में बैठा लिया और दोनों युवकों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर ले गए जहां पर दोनों युवकों को बंधक बना लिया और हथियार की नोक पर उनसे 30 हजार रुपया छीन लिए फिर उन दोनों युवकों के परिजनों को फिरौती मांगने के लिए फोन किया और परिजनों को बताया कि यह दोनों बंधक बना लिए हैं। और 20 हजार रुपए मोबाइल से डलवा लिए और दोनों युवकों को गाड़ी में पटक कर एक्सप्रेसवे से हरियाणा ले जा रहे थे तब हाईवे पर पुलिस पेट्रोलियम गाड़ी को देखकर उन्होंने गाड़ी धीमी की तो बंधक युवक ने गाड़ी का हैंडब्रेक खींच दिया और शोर मचाने लगे । उनकी आवाज सुनकर पुलिस को देखकर उन दोनों युवकों को रोड पर छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए । इस मामले में 18 मई को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में अवेज उर्फ अवेश उर्फ राहुल पुत्र जमालुद्दीन निवासी किशनगढ़ और सलमान उर्फ रवि पुत्र सलीम निवासी कनसाली नुंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग ली गई ब्रेजा गाड़ी को भी बरामद कर लिया है । घटना में तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

तरीका वारदात- आरोपियों से पूछताछ में सामने आए कि आरोपी रोड पर खड़े अनजान व्यक्ति को हिंदू नाम बताकर गाड़ी में बैठकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं पुलिस आरोपियों से हर एंगल से जांच कर रही है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................