आठ साल पुरानी बहु सुसराल वालों को बेहोश कर फरार

वैर भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) विवाह के तुरंत बाद लुटेरी दुल्हनों के किस्से कहानी तो आये दिन सुनने व देखने को मिल जाते हैं। लेकिन उपखंड भुसावर की बरपाडा कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब सैनी परिवार की आठ साल पुरानी बहु प्रीति सुसरालीजनों को खाने में नशीली दवा मिला उन्हें बेहोश कर 6 वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई। घटना शनिवार प्रातः की है । प्रीति ने भोजन में कढी -चावल बनाए। कढी -चावलों में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार के सदस्यों को खिला दिया। खाना खाने के बाद पति राजू सैनी,देवर श्यामसुंदर, भरत, राजेश और सास सम्पो बेहोश हो गए ।
परिवार का एक सदस्य कमल सैनी बच गया क्योंकि उसे कढी पसंद नहीं थी। कमल सैनी जब काम से घर लौटा तो उसने देखा कि सभी परिवार के लोग बेहोश पड़े हैं। उसने तुरंत परिवार के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुसावर में भर्ती करवाया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज प्रारंभ कर दिया। परिवारजनों के अनुसार राजू सैनी की शादी प्रीति से करीब 08 साल पहले वैर के गांव कंचनपुर से हुई थी। प्रीति के इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। थानाधिकारी नरेश चंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घर से कोई सामान गायब है या नहीं।






