ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नारायणपुर में तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड नारायणपुर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, पुरुषोत्तम दास आश्रम से बाईपास अलवर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की जनार्दन महाराज एवं विधायक देवी सिंह शेखावत ने अगवानी की ।उनके साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता ,युवा साथी एवं सभी जनप्रतिनिधि आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
तिरंगा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा की गई। सभी ने एक शब्द में कहा "विजयी विश्व तिरंगा, प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा" ।विधायक देवी सिंह शेखावत ने कहा पूरे क्षेत्र में प्रेम प्यार,सुखचैन , समरसता और सौहार्द्र बना रहे और इसी प्रकार देशभक्ति का वातावरण बना रहे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संदीप सैनी, रामानंद दीक्षित, सुरेन्द्र शर्मा, मनोहर नायक, अशोक सिंह, केशरपाल, भोमराज शर्मा, दयाराम शर्मा, मानसिंह, नारायण गोयल फूलचंद यादव , जलेसिंह, नत्थू प्रजापत, धूडाराम यादव, मातादीन यादव, राजू प्रजापत, मुकेश गोठवाल, मुकेश पाण्डेय, सौरभ शर्मा, किरोड़ी, महेंद्र योगी, राकेश गुप्ता, रोशन सैनी, राहुल रिंकू गुवारिया, यादराम यादव, पूरण सोनी आदि उपस्थित रहे।






