पाली में ACB की बड़ी कार्रवाई, सादड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक को किया ट्रैप

पालीः (बरकत खान) ACB द्वितीय पाली टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 15 हजार की रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मुकदमे में परिवादी को राहत देने के मामले में आरोपी ने रिश्वत मांगी थी. ऐसे में मामले की जानकारी मिलने पर एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.
सादड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक पदमाराम मीना को ACB ने ट्रैप किया है. ACB द्वितीय टीम के ASP खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. ACB की टीम पूरे मामले का खुलासा करेगी.






