सफाई एवं रोशनी व्यवस्था को लेकर नगर पालिका कार्यालय में सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
सफाई एवं रोशनी व्यवस्था को लेकर जागरुक नागरिकों द्वारा कोई अधिकारी नहीं मिलने पर सफाई निरीक्षक राहुल मीणा विद्युत इंचार्ज हेमंत जांगिड़ को ज्ञापन सोपा।
नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका की प्रशासनिक अक्षमताओं के चलते हर माह कम से कम पांच से सात दिवस हडताल होना आम बात बनी हुई है। कस्बे वासी नगर पालिका की व्यवस्थाओं से काफी परेशान है। घर-घर कूड़ा एकत्रित करने वाला वाहन भी बंद पड़ा हुआ है ।ऐसे में तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर समस्त कस्बेवासीयो को नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध उच्च स्तरीय कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ेगा।
कस्बे में पिछले 8 दिनो से सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, कचरा पात्र भरे पड़े हैं । कचरा सड़कों पर बिखरा पड़ा है। नालियाँ बंद है। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैली हुई है। इससे सभी निवासियों को काफी परेशानी हो रही है।
साथ ही, कस्बे में रोशनी व्यवस्था भी ठीक नहीं है। कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, श्मशान घाट परिसर में लगी लाइट बंद पड़ी हुई है। जिससे रात में काफी अंधेरा रहता है। इससे सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। कस्बे में बंद पड़ी लाइटों को शीघ्र सुचारु किया जाए।
इस दौरान भाजपा के कुलदीप घीया विशाल झालानी मनीष झालानी हैप्पी खारवाल कांग्रेस पार्टी के इकबाल खान आदि उपस्थित थे।
सफाई निरीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि आज सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। तेज धूप के कारण कस्बे मेंशाम से सफाई व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
इधर विद्युत इंचार्ज हेमंत जांगिड़ ने बताया कि श्मशान परिसर में विद्युत व्यवस्था को आज ही दुरुस्त करा दिया है। मौके पर विद्युत कर्मी लगे हुए हैं। शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।






