प्यासे पंछियों को पानी पिलायें, आओ इस आदत को संस्कार बनायें

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) बहरोड़, मंथन फाउंडेशन द्वारा रविवार को भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के उद्देश्य से हर घर परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। मंथन संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक कमल नयन शर्मा द्वारा अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंथन फाउंडेशन द्वारा पंछियों के लिए परिंडे वितरित किए गए एवं साथ में इनमें नियमित पानी डालने का भी संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना ना केवल पुण्य का काम है बल्कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। तत्पश्चात मंथन की मासिक बैठक आयोजित हुई व आगामी रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि ग्राम खोहरी सरपंच सरोज देवी, संस्थापक डॉ० पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ० सविता गोस्वामी, बहरोड़ इकाई अध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव डॉ० सौरभ गौड़, महिला इकाई सह सचिव अमिता यादव, रेखा अग्रवाल, नवीन शर्मा, आयुषी यादव, चिन्मयी गोस्वामी, केशवी गोस्वामी, अंकित सेन, आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने परिंडों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।






