उपनगर पुर के वार्ड नंबर 2 एवं 4 में सड़क एवं नाली की सफाई के लिए स्थाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए : आबिद शेख

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया नगर कमेटी अध्यक्ष आबिद हुसैन शेख ने नगर निगम महापौर को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया की उपनगर पुर के वार्ड नंबर 2 स्थित हुसैन कॉलोनी एवं गरीब नवाज कॉलोनी तथा वार्ड नंबर 4 के सोरगर मोहल्ला पंच पीर दरगाह क्षेत्र, इन जगहों पर सड़क एवं नाली की सफाई की व्यवस्था हेतु स्थाई कर्मचारी नहीं होने की वजह से कई बार महीने महीने गुजरने के बाद भी कोई कर्मचारी सड़क एवं नाली की सफाई हेतु नहीं आते हैं ।गंदगी बढ़ने पर मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार फोन करने के बाद सफाई कर्मचारी आकर सफाई करते हैं और उसके बाद फिर से कई दिनों तक दोबारा नहीं आते हैं ।
नगर कमेटी मेंबर जाकिर हुसैन मंसूरी ने नगर निगम महापौर के समक्ष मांग रखी थी उक्त मोहल्लों में सफाई कर्मचारियों को स्थाई तौर पर नियुक्त करके सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का स्थाई समाधान किया जाए ताकि वार्डों में फैली गंदगी से राहत मिल सके ।इस मौके पर नगर कमेटी मेंबर आरिफ नीलगर,मोहम्मद आरिफ उर्फ पिंटू,सलीम सोरगर,इरफान रंगरेज आदि मौजूद रहे ।






