गोविंदगढ़ में कुमार गौरव ने खेड़ापति लाइब्रेरी में छात्र-छत्राओं को बांटी करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की किताबें

गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ मे स्थित खेड़ापति ई-लाइब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुमार गौरव ने लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें वितरित कीं।
इन पुस्तकों में करेंट अफेयर्स 2024 की वार्षिक पुस्तक, गोल्डन 499 बेस्ट सेलर बुक और उत्कर्ष सामान्य अध्ययन का द्वितीय संस्करण शामिल था। कुमार गौरव ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह वक्त बहुत महत्वपूर्ण है आप चाहो तो इसे सोने में गुजार दो और चाहो तो सोना बना दो। सपने पूरे होते हैं बस मेहनत करने की देर है। वर्तमान समय बेहद अहम है। उन्होंने छात्रों को मेहनत पर जोर देते हुए कहा कि सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को एक निश्चित लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने की सलाह दी। कुमार गौरव ने मेवात के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेवात अब साइबर क्राइम के बजाय रोजगार और उच्च पदों पर काबिज अधिकारियों के लिए जाना जाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की अपील भी की।
इस दौरान कुमार गौरव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह,अमित खेड़ापति, सचिन खण्डेलवाल, योगेन्द्र द्विवेदी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।






