विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू होगा 108 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ आगाज

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के पास स्थित नापा वाली के नजदीक पीला जोड़ा आश्रम परिसर में आगामी 12 जून से 20 जून तक 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा l 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l यज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 श्री मोहन दास महाराज एवं यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया से मिली जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे यज्ञ की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही तैयारियां जोर पकड़ती जा रही है l यज्ञ सेवा समिति के सभी सदस्य तैयारियो में जुटे हुए हैं l यज्ञ प्रेमी मदन लाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ एक धार्मिक अनुष्ठान है जो भारत में आयोजित किया जाता है l यह अनुष्ठान 108 कुंडियो में हवन करके भगवान राम की पूजा के लिए किया जाता है l l मदनलाल भावरिया के अनुसार सनातन धर्म में यज्ञ विभिन्न अवसरों पर किया जाता है l जैसे बच्चों के जन्म ,त्योहार ,गृह प्रवेश करते समय या फिर किसी भी मांगलिक कार्य के दौरान माना जाता है कि ऐसा करने से ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति के कार्यों में कोई बाधा नहीं होती lयज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को महिलाओं द्वारा एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके साथ ही 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का आगाज होगा l जून महीने में 20 तारीख को 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की पूर्ण आहुति होगी एवं भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l






