भांवता में बुरड़क परिवार ने स्व. सुवटी देवी की याद में बनवाया छः मंजिला पक्षी घर आज प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान का भी होगा आयोजन, पोस्टर का भी हुआ विमोचन

मकराना (मोहम्मद शहजाद) कुचामन शहर के समीपस्त ग्राम भांवता में बुल्डक परिवार द्वारा सुवटी देवी पत्नी नारायण राम की प्रथम पुण्यतिथि पर पक्षी घर का निर्माण करवाया गया है। मुकेश बुलडक ने बताया कि भांवता गांव में पक्षी घर बनने से हजारों पक्षी सर्दी, गर्मी, बारिश के मौसम में इस पक्षी घर में रहकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे। मुकेश बुरड़क के अनुसार ये पक्षी घर छह मंजिल है तथा इसमें करीब साढ़े छः सो घोंसले हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों कीओर से यहां समय समय पर दाना पानी की पक्षियों के लिए व्यवस्था की जाएगी जिससे उन्हें भूख प्यास से मरना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस पक्षी घर के निर्माण के उपलक्ष्य में रविवार 18 मई को भांवता गांव के बालाजी मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर का जिला अस्पताल कुचामन के सौजन्य से आयोजन किया जाएगा। शिविर रविवार को प्रातः सवा 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शिविर को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने पोस्टर का विमोचन किया।






