जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित: जिला तिलहन मिशन की बैठक सम्पन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसके साथ ही खाद्य तेलों की फसलों को बढ़ावा देने हेतु जिला तिलहन मिशन एवं जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई। जिला कलेक्टर ने योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पंचवर्षीय नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल तिलहन योजना शुरू की गई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल तिलहन योजना के तहत तिलहन फसलों को बढ़ावा देने का कार्य किसान उत्पादक संगठन संस्था के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने मिशन के तहत तिलहनी फसलों को उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषको को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिले मे तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानो की आय मे इजाफा करने के उद्देश्य से जिले में सरसों की फसल को शामिल किया गया है। जिले को वर्ष 2025-26 के लिए 4500 हैक्टर का लक्ष्य जारी किया गया है।
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति कि समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जगह पेयजल पूर्ति हेतु संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर द्वारा की जा रही सप्लाई की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल , कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, बिजली विभाग, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






