प्रशासनिक अधिकारी बनने पर प्रीति जांगिड़ का किया स्वागत

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मकराना में प्रीति जांगिड़ निवासी जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदस्थ होने पर मकराना जांगिड़ समाज के सदस्यो ने एलआईसी कार्यालय मकराना पहुंचकर प्रीति जांगिड़ का माला साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत सत्कार किया। श्री विश्वकर्मा मंदिर मकराना के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा ने बताया कि मकराना शहर मे किसी भी सरकारी विभाग में समाज का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी आता है तो सर्व जांगिड़ समाज द्वारा उसका स्वागत किया जाता है I इस दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपप्रधान कैलाश चंदजाला, जिला के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड, उमा शंकर बोदलिया, अमर चंद बोदलिया, अणदाराम जांगिड़, तनसुख जांगिड़, वेद प्रकाश लदोया, ओम प्रकाश जांगिड़, सूर्यनारायण जांगिड़, सुरेश जांगिड़, पूनम चंद बोदलिया, ममता जांगिड़, नटवर लाल जांगिड़, अनमोल जांगिड़ सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे।






