शिक्षा अनुदेशक कार्यशाला का हुआ आयोजन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मदरसा अंजुमन सोसायटी मकराना द्वारा मदरसा अंजुमन उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्बला चौक मकराना में डीडवाना कुचामन जिले के शिक्षा अनुदेशकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सैयद अली चौहान, उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम रान्दड़, सचिव रफीक अहमद गौड़, सह सचिव एडवोकेट आबिद अली गैसावत, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अहमद सिसोदिया ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल चंद जीनगर, प्रशासनिक अधिकारी परसराम, यूडीसी गणेश, अनुदेशक जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, महामंत्री शमशेर खान का माला एवं साफा पहनकर अभिनंदन किया। कार्यशाला में मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों की तर्ज पर अत्याधुनिक शिक्षा दिए जाने की सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाए जाने, नए शैक्षिक क्षेत्र की क्रियाविधि और कार्य पर चर्चा की गई। मदरसा अंजुमन सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालय को देखकर अधिकारी अभिभूत हुए और पदाधिकारियों को बधाई दी। समिति द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस सफल कार्यशाला के आयोजन पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अंजुमन सोसायटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।






