द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों का किया अभिनंदन स्वागत

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थितद बोहराज् ग्लोब्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों का एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन सोमवार को विद्यालय मेंकिया गया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय का नाम ऊंचा करने पर माला साफा बंधवाकर हार्दिक स्वागत किया गया।
समारोह की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर विनय बोहरा , -उपडायरेक्टर विकास बोहरा , संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्राचार्या ओपी नागर , और समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने पर माला साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन विनय बोहरा ने प्रतिभावानविद्यार्थियों को परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डायरेक्टर विनय बोहरा ने अपने शब्दो में कहा, “हमारे छात्र-छात्राएं ही हमारे स्कूल की असली पहचान हैं। यह समारोह न केवल एक स्वागत है, बल्कि उनके संघर्षों और मेहनत को सम्मान देने का भी एक प्रयास है।” प्राचार्या ओपी नागरने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के महत्व को बताया। शिक्षकों द्वारा भी प्रेरणादायक वक्तव्य दिए गए और विद्यार्थियों को उत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने भी स्कूल के प्रबंधन कमेटी सहित अध्यापकों को उनके द्वारा लगातार बच्चों के भविष्य को लेकर किया जा रहे हैं प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यालय और अभिभावकों के बीच की कड़ी और मजबूत होती है।






