नगरपालिका द्वारा गलत रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

May 19, 2025 - 19:25
 0
नगरपालिका द्वारा गलत रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सादड़ी (बरकत खान) सादड़ी  में स्थित आजाद मैदान में नगर पालिका द्वारा गलत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे तुरंत रुकवाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय पाली के नाम से नायब तहसीलदार देसूरी को नगर कांग्रेस कमेटी सादड़ी तथा आम जनता सादड़ी की ओर से गांधीवादी तरीके से धरना कर ज्ञापन दिया गया। जिसमें निम्न प्रस्ताव की मांग रखी गई ‌।

1 आजाद मैदान नगर पालिका की इस योजना से संकरा हो जाएगा। तथा मैदान का क्षेत्रफल भी काम हो जाएगा।
2 नगर पालिका  इस योजना से राजस्व राशि फालतू खर्च होगी। 
3 हमारी ओर आजाद मैदान के सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव प्लान निम्न रूपेण है :-
     (3.1) आजाद मैदान में  पूर्व निर्माण सुदा दीवारों के  पास विद्युत लाइट सहित ट्यूबलाइट पोल लगवाये जाये।
     (3.2) आजाद मैदान में सीमेंट के विभिन्न आकर के ब्लॉक लगाये जाए। 
4 आजाद मैदान में घास लगाने की जरूरत नहीं है। 
5 आजाद मैदान में वाहनों के आवागमन व रखने का पूर्ण रूप से  नगरपालिका द्वारा प्रतिबंध किया जाये।
6 यह कि उक्त आजाद मैदान में कई वर्षों से संचालित तमाम प्रकार के आयोजन जैसे त्योहार, सामाजिक मेले, धार्मिक, राजनैतिक सभाये , रावण दहन आदि यथावत रखे जाएं। 
7 यह कि आजाद मैदान के बाबत जो ज्ञापन दिया जा रहा है यदि प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर कार्य नहीं किया जाता है तो हम वापस धरना प्रदर्शन करेगै 

हमारे द्वारा सात दिवस बाद विशालतम उग्र रूप से धरना दिया जाएगा ‌। जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

उक्त मांगों के अनुरूप नायब तहसीलदार साहब मौके पर पधारे तथा उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र रुकवाने का आश्वासन दिया गया है। उक्त धरना स्थल पर कांग्रेस पार्टी से नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, भैरुसिहजी राजपुरोहित अमरसिंह घाणेराव, पुर्व चैयरमेन शंकरलाल भाटी पार्षद ओमप्रकाश बोहरा,गौविदजी व्यास, पार्षद भेरालाल गोयल,पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी,  मंजुला मेघवाल,निशा परमार हितेश लुहार मोहनलाल मेघवाल दिलीप मेवाड़ा,अमृत परमार,गजाराम जाट नारायण,हरिश भाटी रतन मेघवाल ललित कण्डारा जोगाराम जाट नवीन मीणा रामपाल सिंह,कन्हैयालाल मीणा मदिना पठान मेहराजखान,गौविद भील मंगल बोहरा, शंकर देवड़ा ,धनाराम बावरी, राजाराम, अमृत मीणा, गुलाब शवनसा हनुमान चम्पालाल लाडुदास भोमाराम राणाराम बाबुदास तथा सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................