कांवट कृष्णा कॉलेज एवं मीनल डिफेंस एकेडमी में श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

May 21, 2025 - 00:01
 0
कांवट कृष्णा कॉलेज एवं मीनल डिफेंस एकेडमी में  श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

उदयपुरवाटी / कांवट (सुमेर सिंह राव)
 गर्मी के मौसम में जहां इंसानों को भी लू और तपती धूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं पक्षियों के लिए यह समय और भी कठिन होता है। इन्हीं कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए श्री कृष्णा एजुकेशन हब और मीनल ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था का एक विशेष अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत पेड़ों पर मिट्टी के परिंडे लगाए गए। जिनमें रोजाना ताजे पानी और अनाज भरा जा रहा है। नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने घरों की छतों और आंगनों में पक्षियों के लिए पानी और दाना रखें, जिससे इन मासूम जीवों को राहत मिल सके।

महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सीताराम जी महाराज, समाज सेवी मदनलाल  भावरिया, श्री कृष्णा एजुकेशन हब चेयरमैन बालचंद लाम्बा, हरलाल कुड़ी, हरी लाम्बा, मुनालाल गढ़वाल, राकेश तथा निदेशक डॉ नरेन्द्र लाम्बा ने बताया कि "पक्षी हमारे पर्यावरण का एक अहम हिस्सा हैं। इनकी रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अभियान में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने हाथों से परिंडे तैयार किए और उन्हें विभिन्न स्थानों पर लगाया।

सामाजिक कार्यकर्ता मदन भावरिया और नरेन्द्र लाम्बा ने बताया, "यह अभियान केवल गर्मी में ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ष भर चलना चाहिए ताकि पक्षियों को हर मौसम में भोजन और पानी मिल सके।"

यह पहल न सिर्फ पक्षियों के संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का एक सशक्त प्रयास भी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................