पहाडी में दिनदहाडे थैला छीन गैंग सक्रिय, व्यापारी के नौकर से चार लाख छिनकर फरार: बालआपचारी रंगे हाथ पकडा, फिर छोडा
पहाडी कस्बे में सोमवार दोपहर को फिर थैला छीन गैंग ने दिनदहाडे लूट को अंजाम दे दिया है। व्यापारी के नोकर से चार लाख रूपये से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार हो गए। वही दूसरी घटना पहाडी के बाजार में एक सुनार की दुकान पर जेबर बनवाने आऐ ग्राहक की जेब से बालआपचारी ने एक लाख रूपये निकाल लिए।जिसे पकड कर मारपीट कर छोड दिया गया है।

पहाड़ी (डीग) पहाडी कस्बे में सोमवार दोपहर को फिर थैला छीन गैंग ने दिनदहाडे लूट को अंजाम दे दिया है। व्यापारी के नोकर से चार लाख रूपये से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार हो गए। वही दूसरी घटना पहाडी के बाजार में एक सुनार की दुकान पर जेबर बनवाने आऐ ग्राहक की जेब से बालआपचारी ने एक लाख रूपये निकाल लिए।जिसे पकड कर मारपीट कर छोड दिया गया है।
पहाडी निवासी मानक भगवान अग्रवाल पहाड़ी में थौक व्यापारी है। उसका नौकर हेमू पुत्र समुन्दर लोधा निवासी पहाडी जो मालिक की पिकअप के चालक विष्णु गूर्जर के साथ मे परचून का सामन लेकर गोपालगढ सप्लाई करने गया था। दोपहर करीब दो बजे दोनो माल के पैसे लेकर वापस पहाडी लौटे। हेमु रकम से भरा थैला लेकर पुराने अस्पताल के पास उतर गया। बाइक सवार बदमाश गोपालगढ से बाइक सवार दो नकाब पोस बदमाश पीछा करते हुए आऐ। जैसे ही हेमु नौकर रूपयो सेभरा बैग लेकर व्यापारी के घर के अन्दर घुसा एक बादमाश ने उसका थैला छीन लिया नौकर ने काफी शोर मचाया। लेकि न बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। वरदात सीसी टीवी केमरो मे कैद हो गई। सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर केमरे खगाले कडी नाकेबंदी कराई। लेकिन मुख्य बदमाश हाथ नही लगे। पुलिस ने सदिंग्ध कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। बदमाशो को चिहिंत कर लिया है। व्यापारी के अनुसार बदमाश समीप के एक गांव के बातऐ गए है।
बाल आपचारी ने घटना को दिया अंजाम
सावलेंर निवासी निज्जर नाम के व्यक्ति ने बताया हेै कि उसके लडके की शादी है। जिसके लिए वह जेबर बनवाने पहाडी में एक सुनार की दुकान पर बेेेेठकर बातचीत कर रहा था। बगल की जेब एक लाख रूपये की दो गिडडी रखी हुई थी। अचानक चुप चाप एक नावालिग युवक पीछे आकर बेठ गया। उसने जेब में रखे रूपयो को निकाल लिया। पीछे मुडकर देखा तो बालक रूपये लेकर भागने लगा। जिसे पकड कर रूपये ले लिए। जमा भीड ने उसकी पीटाई कर दी। जिसे बाद मे जमा भीड ने छुडवा दिया है।जिसकी रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है। जबकि चार लाख रूपये की लूट की रिर्पोट व्यापारी ने दर्ज कर दी है।
गोरतलव हेेै की 28मार्च2025को सायं अपनी परचून की दुकान लगा कर घर लौट रहे व्यापारी सुन्दर जैन निवासी पहाड़ी से बाइक सवार नकाब पोष तीन बदमाशो ने 40 हजार रूपये से भरा बेेेेेैेग छीन कर फरार हो गए।जिनका पुलिस आज तक सुराग नही लगा सकी हेे। व्यापारीओ में भय का माहौल बना हुआ है।






