वाल्मीकि समाज में वेतन बढ़ोतरी के संबंध में विधायक को दिया ज्ञापन

गुरला (बद्रीलाल माली) रायपुर वाल्मीकि समाज ने सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के संबंध में आज सहाडा विधानसभा क्षेत्र बीजेपी विधायक लादू लाल पीतलिया के ग्रह निवास स्थान नाथडियास जाकर ज्ञापन दिया गया और बताया गया कि ग्राम पंचायत रायपुर में सफाई कर्मचारियों को बहुत ही कम मजदूरी दी जाती है जिसके कारण हमारे घर खर्च नहीं चल पाता है बाल बच्चों का पालन पोषण नहीं हो पता है और बच्चों के लिए उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है
रायपुर सरपंच को बार-बार बताया गया कहीं बात लिखकर भी दे दिया लेकिन हमारी कोई बात नहीं सुनते और हमको उनके द्वारा धमकी दी जाती है अगर काम नहीं करते हो तो बाहर के लोगों को बुलाकर सफाई का कार्य किया जाएगा
जबकि सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम काम करने के लिए तैयार है सरकार के द्वारा जो निर्धारित वेतन है वह दिया जाए जिससे हमारा घर खर्चा चल सके इतनी सी मांग करते हैं अभी तक इन पांच सालों में हमारे वेतन नहीं बढ़ाया गया और कहीं बार 5 से 6 महीने तक मासिक वेतन नहीं मिल पाता है इसलिए विधायक को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने के लिए युवा साथी व बुजुर्ग और महिलाएं मौजूद रही ज्ञापन देने के लिए कालू विनोद सीताराम मिट्ठू लाल गणेश लाल सनी आदि गणमान्य रोग मौजूद रहे






