खण्डेलवाल केपीएल के सेमी फाइनल मंगलवार को दूधिया रोशनी में होंगे

दसवें आयोजन में खिलाड़ियों का जोश जज्बा चरम पर, समाज ने कहा आयोजन संबंधों की डोर को मजबूत कर रहा है।

May 19, 2025 - 19:26
 0
खण्डेलवाल केपीएल के सेमी फाइनल मंगलवार को दूधिया रोशनी में होंगे

सिरोही (रमेश सुथार) खण्डेलवाल वैश्य नवपरगना समाज की केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का जोश व जुनून अब समाज के युवाओं और खेल प्रेमियों में सर चढ़कर बोल रहा है। दसवें आयोजन के अवसर पर पहली बार डे नाइट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए 5 कड़े मुकाबलो को देखने के लिए समाज बंधु, माता बहने देर रात तक मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

केपीएल आयोजन कमेटी के लोकेश खंडेलवाल के अनुसार सोमवार को प्रातः कालीन सत्र में ग्यारहवां मैच स्पार्टन बनाम साउथ स्टार के मध्य खेला गया जिसमें स्पार्टन ने पहले बल्लेबाजी कर 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाएं जिसमें मोंटी ने 28 रन का योगदान दिया। लक्ष्य साधने उतरी ने मोहित के 39 गेंद में 60 रन जिसमें पांच छक्के व तीन चौक्कों की सहायता से 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार बारवा मैच मारवाड़ टाइटन वर्सेस आमची मुंबई के बीच खेला गया जिसमें मारवाड़ ने पहले बैटिंग करते हुए देवेंद्र के 14 गेंदों में 46 रन और धीरज के 35 रन के सहयोग से 7 विकेट खोकर 118 बनाएं। इसके जवाब में मुंबई की ओर से जयंत ने 35 गेंद में 63 रन और प्रवीण बालोतरा ने 30 रन ठोककर पांच विकेट से जीत का परचम लहराया। 

इससे पूर्व रविवार देर रात्रि को दूसरे दिन के आठवा मैच राजस्थान सुपरजेंट्स बनाम स्पार्टन के मध्य मैच खेला गया। राजस्थान में 12 ओवर में हार्दिक के 33 रन के सहयोग से 7 विकेट खोकर 102 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में स्पार्टन ने पारस के 55 रन के सहयोग से 10 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से जीत का स्वाद चखा। प्रतियोगिता का नया मैच साउथर्न स्टार बनाम कर्नाटक रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया जिसमें साउथर्न ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 96 रन बनाए। कर्नाटक में अंतिम ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसमें शनि में कर्नाटक की ओर से तीन विकेट चटकाए वहीं रवि ने 41 रन बनाए। इसी प्रकार दसवां मैच आमची मुंबई और पुणे वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें अंतिम दौर तक रोमांच बना रहा, अंतिम ओवर में पुणे को छह गेंद पर 8 रन की आवश्यकता थी तब लगातार दो वाइड और एक चौक्का मिलते ही मैच को अपने पक्ष में किया।  मुंबई में 81 रन बनाए जिसके जवाब में पुणे की ओर से मोहित ने 24 रन बनाए इसी प्रकार इंपैक्ट प्लेयर ने विजय शॉट मारकर दो विकेट से जीत दिलाई। मैच के दौरान लाइव कमेंट्री महेंद्र माली तथा स्कोरर संजय सुथार ने भूमिका निभाई।

  • मंगलवार को दूधिया रोशनी में होंगे सेमीफाइनल :

केपीएल टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत के लिए मंगलवार शाम को अरविंद पवेलियन पर प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। खंडेलवाल समाज के वार्षिक मेलोउत्सव को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु सिरोही पहुंच रहे है उनकी भी केपीएल में भागीदारी दिखाई देगी।

  • खेल आयोजन से डोर मजबूत :

लगातार दसवे आयोजन के बाद अब खंडेलवाल समाज का हर बच्चा-बच्चा और प्रत्येक व्यक्ति आयोजन की सराहना कर रहा है। बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ सुसज्जित तरीके से आयोजन करना और उसमें अन्य प्रदेशों में बसे समाज के युवाओ का टूर्नामेंट के माध्यम से एकत्रित होकर सामाजिक संबंधों की डोर को मजबूत करना हर्ष का विषय बना है। सभी का मानना है कि समाज में एकता, परस्पर स्नेह का भाव जागृत करते हुए केपीएल सामाजिक समरसता को बढ़ा रहा है। साथ ही भागदौड़ भरी जिंदगी से तनाव मुक्त होने का बेहतर अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................