संपूर्ण जाटव समाज, धौलपुर की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

बाड़ी, (धौलपुर/ नाहरसिंह) पे बैक टू सोसाइटी बाड़ी के तत्वाधान में आज दिनांक 11 मई, रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, लालजीत कॉलोनी, बाड़ी में संपूर्ण जाटव समाज, जिला धौलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मढ़ासिल पंचायत समिति सदस्य किशुना द्वारा की गई। इस बैठक में जिले की सभी तहसीलों से आए हुए समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण विचार सभी के समक्ष रखे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर केंद्रित रहा। उपस्थित सदस्यों ने समाज में होने वाले विभिन्न समारोहों में फिजूलखर्ची को कम करने, मृत्यु भोज जैसी अमानवीय प्रथा को पूर्ण रूप से बंद करने और दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, बैठक में आगामी समय में आयोजित होने वाली जाटव महासभा को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। महासभा की रूपरेखा तय करने के लिए सभी तहसीलों में अलग-अलग बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद सामूहिक रूप से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मांगीलाल अनार्य, जैल सिंह, पप्पू सोनी, सुआ लाल प्रधान प्रतिनिधि सरमथुरा, भगवान लाल, किशुना, कन्हैया लाल, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, बद्री पूर्व प्रधान, विजेंद्र सिंह रिटायर्ड उपखंड अधिकारी, चंद्रपाल तहसीलदार, रामजीलाल, छितरियालाल, नाहरसिंह, सुशील, सतीश, रामवीर लहरी, ब्रजेश पिपहेरा, दीपू सालेपुर, संजय, रामावतार वर्मा, रविन्द्र कोमल, शिवसिंह, महावीर पटवारी, हरविंद्र, नंदू बौद्ध, विजेंद्र सरपंच, अतिराम सेमल, राजवीर पार्षद तथा समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।






